wewewewewe

एक कहानी एक रिश्ता

फिर मिले हाँथ उनके हाँथो से, मेरे उँगलियों के बीच की जगह भर दी।
Bargad Ka ped is just not a book it's a journey of life. Order your copy today and have a experience of a different life!

यादें

कुछ छोटी, कुछ बड़ी और कुछ उलझी कहानियाँ। सर्द यादें और यादों से महकता मैं।

गुमसुम

मैं गुमसुम हूँ पर उम्मीद बड़ी है तुमसे। चलो लिखते हैं न उस अनकही दास्ताँ को जो मेरे पाने तुम्हारे खोने में बयां होती है।

ये मैं हूँ या तुम हो

आइना देखता तो समझ नहीं आता की ये मैं हूँ या तुम हो। वो एक प्याली चाय, वो सुलगता चाँद, वो तुम्हारा मुस्कराना सफर के जैसा लगता है।

Bargad Ka Ped_3D Cover copy

सोता शहर

उस सोते शहर के सजर में हम गुम हो गए जब लोगों ने हमारे इर्द गिर्द नए मायाजाल बुन दिए। उस सर्द रात में जब तुम वहीं थे मैं भी वहीँ था और खुदा भी वहीं।

नहीं पता

वक़्त से वक़्त को जोड़ना अच्छा लगता है क्या? नहीं न,फिर क्यों जोड़ते रहते हो इन टुकड़ो को, छोटी छोटी यादों को, रिश्तों को।

छोटू

मेरी ये छोटी कृतियाँ, जो मुझे बहुत अज़ीज़ हैं। सोचा की नाम क्या दूँ इन्हें और मुझे छोटू याद आया।

3test4
इश्क़ का परचम | Poetry | Tejas
Tejas video 2
तुम वहीं थे | Poetry | Tejas
tejas video 3
जाओ तुम | Poetry | Tejas
Tejas Kuch_dhoop_kuch_chaon_mp4
बरगद का पेड़ | Teaser | Tejas
tejas-bw

Tejas

वक़्त के फेर से फेरे लेकर कुछ लम्हें तलाशने निकला हूँ

कुछ धूप, कुछ छाओं ऐसी ही तो ज़िन्दगी है, बस एक तलाश के जैसी और हर तलाश रोज़ एक नयी कहानी। जिनका हाँथ थामे हम आहिस्ता-आहिस्ता आगे निकल पड़ते हैं। रूह महसूस करती है उन सभी खुशियों को थिरकती है उनके धुनों पे गुदगुदाती है।

वो हमारी ही तो रूहानियत है जो यादों के पिटारों को खंगालती है छूती है उनसे आने वाली हवा की धुन पे मचलती लहरों को, पर जाने क्यों हम गुमसुम हैं जाने किस मंजिल की तलाश है। शायद तुम्हारे आने का, शायद एक नयी कहानी का। ये मैं हूँ या तुम हो या एक तलाश।

इस सोते शहर में सुनसान रास्तों पे जुगनुओं को टिमटिमाते देखना, उस लैंप पोस्ट की रौशनी को महसूस करना, रूह को पता होगा शायद पर मुझे तो पता नहीं कभी बेख़ौफ़ महसूस नहीं कर पाया इनको। इन छोटू-छोटू यादों का इन छोटू कहानियों का किस्सा है बरगद का पेड़।

Bargad Ka ped is just not a book it's a journey of life. A memory, a story, a lesson...
Tejas_sign

What our readers have to say

This book is loved by readers like you. Here is some of the feedback we have received from our readers!

Shan Rahmanबहुत प्यारी कविताएँ हैं, धीरे धीरे पढ़ें जैसे बरगद का पेड़ बढ़ता है धीरे धीरे... जितना ऊपर उतना ही गहरा भी.
Shan Rahman
Author of Corporate Kabootar
Manasij GanguliSoulful compositions. Had a great time reading the poetry. Each of the pieces manage to touch a chord with my childhood and boyhood heart.
Manasij Ganguli
CEO ThreadSol
R. S. Rajpurohitयह किताब सिर्फ़ कविताओं का संग्रह नहीं है यह जज़्बातों का ऐसा पुलिंदा है जो आपके अंदर के अहसासों को ज़िन्दा कर आपकी सभी यादों को ताज़ा कर देता है और रूह को सुकून पहुँचाता है
R. S. Rajpurohit
Painter
It's not just a book but the journey of a poet that will touch the heart of people from all ages and all phases of life.
Amazon Customer

चंद साँसों की लड़ियाँ अटकी पड़ी थीं

अकेले तो हम बस कदम गिन रहे थे

सफ़र तो वहीं पे ख़तम हो गया था

जहाँ से तुम्हारे क़दम मुड़ गये थे।

Tejas

Everything starts with a first step. This book is my first step into the future with you!

Get an exclusive chapter!

Just enter your email and we will send you a free exclusive chapter! Easy and uncomplicated!

इस गोल घूमती दुनिया का इक अदना क़िरदार मैं भी हूँ।
थोड़े गुनहगार तुम भी हो और थोड़ा गुनहगार मैं भी हूँ।

* We will never share your email address with anyone.

Bargad ka ped poem
logo-testimonials

Take a dip into the world of emotions

Get your copy at 145 INR today and start your journey with me. Available on Amazon


Copyright WordsByTejas.com. 2018-19
%d bloggers like this: